भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव के हिंदी सॉन्ग ‘तेरे मेरे दरमियां’ फेम एक्ट्रेस नेहा मलिका इस गाने के हिट होने के बाद से काफी चर्चा में हैं। उन्होंने इस म्यूजिक वीडियो में उनकी गर्लफ्रेंड का रोल प्ले किया था।
इसी बीच एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं। वो एक के बाद एक अपनी सिजलिंग तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर कर रही हैं। ऐसे में अब उन्होंने डीप नेक ड्रेस में फैंस के होश उड़ा दिए हैं।

नेहा मलिक ने एक के बाद एक कई पोस्ट्स इंस्टाग्राम पर शेयर किए हैं, जिसमें वो ब्लैक कलर की डीप नेक ड्रेस में नजर आ ही हैं और अपनी बोल्ड अदाएं फ्लॉन्ट कर रही हैं।

एक्ट्रेस ने फोटोज को शेयर करने के साथ ही एक पोस्ट में लिखा, ‘आपको चमकने के लिए किसी कारण की जरूरत नहीं है। चमको अपने लिए।’

तस्वीरों में नेहा मलिक की अदाएं तो देखते ही बन रही हैं। उनकी बोल्ड अदाएं सोशल मीडिया यूजर्स को काफी पसंद आ रही है और वो इनकी तारीफ में जमकर कमेंट्स कर रहे हैं।

बता दें कि नेहा मलिक रियल लाइफ में काफी हॉट और बोल्ड हैं वो अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी बोल्ड तस्वीरों के चलते सुर्खियों में आ जाती हैं। अब वहीं, अगर उनके करियर की बात की जाए तो उन्होंने 2012 में मॉडलिंग में करियर की शुरुआत की थी।

वो बचपन से ही मॉडल बनना चाहती थीं। नेहा ने बतौर एक्ट्रेस फिल्म ‘भनवारी का जाल’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी।

खेसारी के साथ म्यूजिक वीडियो में काम करने से पहले एक्ट्रेस ने कई पंजाबी सॉन्ग्स के लिए काम किया था। इसमें नीट दारू जैसे म्यूजिक वीडियोज शामिल हैं। इसमें उनके साथ मिलिंद गाबा ने एक्ट किया था।

इसके अलावा नेहा मलिक ने 2012 में नेहा मलिक ने अरब फैशन वीक में मोस्ट ब्यूटीफुल वूमन के लिए तीसरे स्थान पर जगह बनाई थी।
