उत्तर प्रदेश में विधान सभा चुनाव भले ही अगले साल हों, लेकिन विकास के दावे वाले विज्ञापन अभी से आने शुरू हो गए हैं। ऐसा ही एक विज्ञापन योगी सरकार ने जारी किया है। जिस पर विवाद शुरू हो गया है।
दरअसल, योगी सरकार ने विज्ञापन में जिन तस्वीरों को लगाया है वह तस्वीरें पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता की बताई जा रही हैं। जिसको लेकर विपक्ष ने योगी सरकार को निशाने पर लिया है। वहीं इस विज्ञापन को लेकर सोशल मीडिया पर यूपी सरकार की खूब किरकिरी हो रही है।
विज्ञापन सामने आने के बाद टीमसी के वरिष्ठ नेता और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने योगी सरकार के विज्ञापन को शेयर करते हुए तीखी टिप्पणी की।
अभिषेक बनर्जी ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘योगी आदित्यनाथ के लिए यूपी को बदलने का मतलब है ममता बनर्जी के नेतृत्व में बंगाल में बनाई गई बुनियादी ढांचे की तस्वीरों को चुराना और उन्हें अपने लिए इस्तेमाल करना! ऐसा लगता है कि ‘डबल इंजन मॉडल’ भाजपा के सबसे मजबूत राज्य में बुरी तरह से विफल हो गया है।’
टीएमसी नेता मुकुल रॉय ने ट्वीट करते हुए लिखा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी पार्टी को बचाने के लिए इतने लाचार हैं कि सीएम बदलने के अलावा उन्हें विकास और बुनियादी ढांचे की तस्वीरों का भी सहारा लेना पड़ा है।
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने भी तस्वीर शेयर करते हुए कहा, ऐसा विकास न सुना होगा न देखा होगा। कोलकाता का फ्लाईओवर खींचकर लखनऊ ले आए हमारे CM आदित्यनाथ जी। भले ही विज्ञापन में ले आए लेकिन लाए तो।