महंगाई को लेकर राहुल गांधी ने केंद्र की जमकर की खिंचाई, बोले- हमारे PM डर गए | Nation One
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को रसोई गैस, पेट्रोल, डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर केंद्र पर निशाना साधा। राहुल गांधी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि किसान, मजदूर, छोटे व्यवसाय, एमएसएमई, वेतनभोगी वर्ग का विमुद्रीकरण किया जा रहा है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पीसी के दौरान राहुल गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार ने 23 लाख करोड़ रुपये जीडीपी यानी गैस, डीज़ल, पेट्रोल से कमाए हैं। ये 23 लाख करोड़ रुपये गए कहां।
नरेंद्र मोदी, वित्त मंत्री पैनिक में हैं उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि करना क्या है? हमारे प्रधानमंत्री डर गए हैं, इसे देखकर चीन भी अपनी योजना बना रहा है कि हिन्दुस्तान आर्थिक और नेतृत्व संकट में है तो हम जो निकाल सकते हैं वो निकाल लो।