ईवीएम हैकिंग का प्रदर्शन करेगी आम आदमी पार्टी

नई दिल्ली


आम आदमी पार्टी ने भी चुनाव की तर्ज़ पर ईवीएम का हेकेथॉन 3 जून को ही आयोजित किया है। पार्टी का कहना है कि चुनाव आयोग की ही शर्तों के अनुसार वो अपनी मशीन को टेंपर करने के लिए देश के सामने रखेगी, जिसमें सभी राजनीतिक पार्टियों, विशेषज्ञों और चुनाव आयोग को भी न्योता दिया जाएगा।

‘आप’ की तरफ़ से गुरुवार को प्रवक्ता सौरभ भरद्वाज ने बताया कि आम आदमी पार्टी भी चुनाव आयोग के साथ ईवीएम चैलेंज पेश करने की तैयारी में है। जिस मशीन से उसने विधानसभा के विशेष सत्र में साबित किया था कि वोट बदले जा सकते हैं उसी से तीन जून को हैकेथॉन की तैयारी कर रही है। शर्तें वही होंगी जो चुनाव आयोग की हैं। सौरभ भारद्वाज ने ये भी कहा कि, हम सबको बुलाएंगे, चुनाव आयोग को भी आमंत्रित करेंगे और देशभर के तकनीक के जानकारों को भी बुलाएंगे, हम इनकी हक़ीकत सबके सामने रखना चाहते हैं। आम आदमी पार्टी इस चैलेंज के लिए चुनाव आयोग की ही तरह चार घंटे का वक्त देगी और साथ ही बटन दबाकर या फिर किसी दूसरी डिवाइस से हैक करने दिया जाएगा।
उधर भाजपा ने ‘आप’ की इस पूरी क़वायद को ड्रामा क़रार दिया है। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता का कहना है, आदमी पार्टी रोज़ कुछ नई नौटंकी करती है, इनको संवैधानिक संस्था पर विश्वास नहीं है। 3 जून को चुनाव आयोग का ईवीएम चैलेंज है, जिसमें सिर्फ एनसीपी और सीपीएम हिस्सा ले रहे हैं, ‘आप’ पहले ही इस चैलेंज में भाग लेने से मना कर चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *