जरूरी जानकारीः पांच साल पुराना आधार कार्ड कराना होगा अपडेट
नई दिल्ली
बैंक, पेंशन, गैस, पैन कार्ड, मोबाइल सिम के लिए जरूरी आधार कार्ड को हर पांच साल में अपडेट भी कराना होगा। यूनिक आईडेंटिफिकेशन ऑफ इंडिया (यूएडीआईए) के नियमों के मुताबिक आधार कार्ड बनवाने वाले व्यक्ति की हर पांच साल में फिंगर प्रिंट को अपडेट कराना जरूरी है, तभी यह काम करेगा। जिसने भी साल 2011-12 में आधार बनाया था, उनके पांच साल पूरे हो चुके हैं। अब इन्हें अपने आधार कार्ड को अपडेट कराना होगा। सभी आधार कार्ड के पिछले हिस्से में कार्ड के जनरेट होने यानी जारी होने की तारीख दर्ज होती है। उस तारीख और साल के हिसाब से आप अगले पांच साल का हिसाब लगा सकते हैं कि कब आधार कार्ड को अपडेट कराना है।
अधिकांश सरकारी योजनाओं का सर्वर आधार के सर्वर से लिंक हो चुका है। इन सेवा क्षेत्रों में जब पांच साल पुराना आधार कार्ड जमा करेंगे तो सर्वर आपके कार्ड का स्टेटस नहीं बताएगा। आपके मोबाइल पर मैसेज आएगा जिसमें आधार कार्ड को अपडेट कराने की जानकारी भी मिलेगी। हालांकि ये पांच साल पूरे होने वाले कार्डधारकों के साथ ही होगा। जिन लोगों ने वोटर कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या अन्य दस्तावेज के लगाकर सिम खरीदी उन्हें भी आधार कार्ड अपने सिम नंबर से लिंक कराना होगा।
लिंक कराने के लिए आपको कंपनी के डीलर, रिटेलर या कंपनी आफिस जाना होगा। वहां आपके अंगूठे का फिंगर प्रिंट लिया जाएगा और आधार कार्ड का नंबर या कार्ड दिखाना होगा। मोबाइल ऑपरेटिंग कंपनियों ने अभी कोई समय सीमा तय नहीं की है, लेकिन कुछ माह बाद जरूर अंतिम समय जारी कर दिया जाएगा। फिर कंपनी वाले आपकी सिम को ब्लॉक कर देंगे। वो नंबर तभी शुरू होगा जब आधार को लिंक कराया जाएगा। आधार कार्ड अपडेट कराने के लिए आपको एक आवेदन केंद्र पर ही मिलेगा। इसमें अपनी सामान्य जानकारी दर्ज करनी होगी। पुराने आधार कार्ड को केंद्र पर जरूर साथ लेकर जाएं। यदि कार्ड नहीं है तो उसका नंबर ही लेकर जा सकते हैं। आधार कार्ड कलक्ट्रेट के अलावा, कियोस्क सेंटर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायतों में बने कॉमन सेंटर पर भी बनाए जा रहे हैं। (एजेंसी)