Nainital News : फूलों से सजा साईं दरबार, श्रद्धालुओं ने किये दर्शन | Nation One
नैनीताल : नगर के शेरवानी लॉज क्षेत्र स्थित यूपी के पूर्व आईपीएस अधिकारी चंद्रभानु सत्पथी द्वारा प्रतिष्ठित श्री शिरडी साईं मंदिर में हर वर्ष 27 अगस्त को आयोजित होने वाला 22वां स्थापना दिवस समारोह आयोजित किया गया।
इस अवसर पर मंदिर एवं खासकर साई बाबा की मूर्ति को भव्य तरीके से सुंदर रोशनियों एवं फूलों से सजाया गया था।
इस दौरान सुबह 7 बजे काकड़ आरती के पश्चात श्री गणेश पूजन व घट स्थापन, नवग्रह पूजन तथा दत्तात्रेय एवं गायत्री पूजन, साई पूजन व हवन एवं श्री साईं महाभिषेक, दिन में 12 बजे से मध्यान आरती के पश्चात एक बजे श्रीसाईं के गुणगान के कार्यक्रम आयोजित हुए।
इस दौरान मंदिर में पूरे दिन श्रद्धालुओं का आवागमन लगा रहा और श्रद्धालुओं ने मास्क पहनकर एवं सामाजिक दूरी बरतकर दर्शन किए। कोरोना की परिस्थितियों के कारण इस बार भंडारा व प्रसाद वितरण आयोजन नहीं किया गया।
मंदिर के मुख्य ट्रस्टी विनोद अरोड़ा सहित व्यवस्थापक डीएन जोशी, पंडित विपिन जोशी, महादेव व मनोज पौडियाल आदि आयोजन की व्यवस्थाओं में जुटे रहे। बताया गया कि मंदिर में प्रत्येक माह पूर्णिमा को ’श्री सत्यनारायण कथा’ होती है।