
रक्षाबंधन पर बहन ने भाई को दिया जीवन का तोहफा, किडनी देकर बचाई जान | Nation One
किसी को जिंदगी का उपहार मिल जाए तो शायद इससे बड़ा तोहफा कुछ हो नहीं सकता, एक ऐसा ही गिफ्ट सूरत के एक भाई को अपनी बहन से मिला है। जीवन भर यह उपहार अटूट प्यार की निशानी बनकर जिंदा रहेगा।
बता दें कि बहन ने अपने भाई की जिंदगी की डोर को कटने से बचा लिया। रक्षा बंधन से ठीक पहले भाई-बहन के प्रेम के त्योहार को इस तोहफे से नए मायने मिले हैं।
दरअसल, डॉक्टर सुजाता देव ने अपने भाई संदीप कुमार को किडनी डोनेट की है। संदीप भारतीय राजस्व सेवा के अधिकारी हैं। उनका कहना है कि ‘मैं उसका शुक्रिया अदा नहीं कर सकता। आम तौर पर भाई रक्षा बंधन के दिन बहनों को तोहफा देते हैं। लेकिन सुजाता ने अपनी किडनी के रूप में मुझे जीवन गिफ्ट किया है।’
जानकारी के लिए बता दें कि संदीप कुमार उत्तर प्रदेश के लखनऊ में प्रिंसिपल इनकम टैक्स कमिश्नर के रूप में पोस्टेड हैं। वहीं डॉक्टर सुजाता देव लखनऊ के एक मेडिकल कॉलेज में प्रोफेसर और स्त्री-प्रसूति रोग विशेषज्ञ हैं।
दो दिन पहले लखनऊ रवाना होने से पहले डॉक्टर सुजाता देव ने कहा, ‘मेरे लिए मेरे बड़े भाई सब कुछ हैं। मुझे किडनी डोनेशन की जानकारी है और मैं यह जानती हूं कि किडनी डोनेट करने के बाद क्या सावधानियां बरतनी होती हैं। अपने भाई को नई जिंदगी देकर मैं बहुत खुश हूं।’