बंगाल हिंसा : हाईकोर्ट का आदेश मिलते ही एक्शन में आई सीबीआई | Nation One
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद हुई हिंसा को लेकर बीते दिन कलकत्ता हाईकोर्ट द्वारा सुनाये गए आदेश का पालन करते हुए सीबीआई ने बड़ा कदम उठाया है।
दरअसल, हाईकोर्ट के आदेश आने के 24 घन्टों के भीतर ही सीबीआई ने बंगाल हिंसा मामले के दौरान हुई हत्याओं और बलात्कार के मामलों की जांच के लिए चार विशेष टीमों का गठन किया है।
जांच एजेंसी के सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि सीबीआई के 25 उच्च पदस्थ अधिकारियों को मिलाकर टीम बनाई गई है। प्रत्येक टीम में एक ज्वाइंट डायरेक्टर अधिकारी को शामिल किया गया है।
इसके अलावा दो डीआईजी भी टीम में शामिल रहेंगे। एसपी रैंक के तीन अधिकारियों को भी प्रत्येक टीम में शामिल किया गया है। ये सभी अधिकारी दिल्ली के हैं।
कोलकाता के भी कुछ अधिकारियों को इसमें शामिल किया जाना है जो आज शाम तक या शनिवार को कोलकाता पहुंच जाएंगे। सीबीआई की टीम राज्य प्रशासन से पूरी घटना की रिपोर्ट लेगी।
उल्लेखनीय है कि बंगाल हिंसा की जांच के लिए हाईकोर्ट ने बीते दिन इन हिंसक घटनाओं में हुई हत्याओं और बलात्कार के मामलों की जांच सीबीआई को सौंप दी है।
बताया जा रहा है कि ममता सरकार इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगा सकती हैं इसीलिए उससे पहले सीबीआई जांच शुरू कर देना चाहती है।