ऑनलाइन जुए में पैसा उड़ाकर छात्र ने गढ़ दी लूट की कहानी, पुलिस ने काटा 5000 का चालान | Nation One
ऑनलाइन गेम का क्रेज युवाओं में तेजी से बढ़ रहा है। जिसमें कई लोग हजारों रुपए लूटा देता है। इसी बीच हल्द्वानी से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। जहां युवक द्वारा ऑनलाइन गेम में 25000 हार गया और परिवार वालों को लूट की बात बताई। परिजनों ने जब पुलिस को सूचना दी तब मामले की सत्यता सामने आई। पुलिस ने झूठी सूचना देने पर युवक का चालान किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार काशीपुर शशि बिहार निवासी व्यक्ति ने कोतवाली पुलिस पहुंचकर तहरीर दी कि उनका पुत्र सौरभ टम्टा विश्वविद्यालय की स्कूल फीस जमा कराने तीन पानी हल्द्वानी गया था। इस दौरान ओपन विश्वविद्यालय के पास तीन युवकों ने मारपीट की और 25000 की धनराशि लूट कर भाग गए।
मिली तहरीर पर पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी उच्च अधिकारियों को दी। हल्द्वानी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जांच में जुट गए तथा पूरे जिले में घेराबंदी की गई। युवक पर संदेह होने पर पुलिस ने जब गहनता से पुछताछ की तब मामले की सत्यता सामने आई।
युवक ने पुलिस को बताया कि वह अपने मोबाइल गेम में ऑनलाइन तीन पत्ती गेम खेला था, जिसमें वह 25000 हार गया। घरवालों की डर से उसने लूट की झूठी सूचना दी। इस दौरान युवक के परिजन भी वहां पहुंच गये थे। पुलिस ने झूठी सूचना देने के आरोप में सौरभ टम्टा का 5000 का चालान किया गया और युवक की कांउसिलिंग की जा रही है।