Tokyo Olympic : बजरंग पुनिया ने जीता कांस्य पदक, भारत की झोली में आया छठा पदक | Nation One
आज टोक्यो ओलंपिक का 16वां दिन है और आज के दिन के भारत के स्टार बजरंग पुनिया ने कांस्य पदक जीत लिया है। बजरंग पुनिया ने बेहद शानदार प्रदर्शन करते हुए 65 किग्रा भार वर्ग में कांस्य पदक जीत लिया है। बता दें कि बजरंग ने इस तरह भारत की झोली में छठा पदक डाल दिया है।
बजरंग का सामना कजाकिस्तान के दौलत नियाबेकोव से था। लेकिन शुरुआत से ही बढ़त बनाए रखते हुए मुकाबले को 8-0 से अपने नाम किया। बजरंग पुनिया ने विश्व चैम्पियनशिप, एशियाई चैम्पियनशिप और एशियाई खेलों के बाद अपने नाम ओलंपिक पदक भी कर लिया है।
जानकारी के लिए बता दें कि बजरंग ने राउंड आफ-8 मुकाबले में किर्गिस्तान के इरनाजार अकामातालीव को हराया था। फिर वह क्वार्टर फाइनल में ईरान के मुर्तजा घियासी के खिलाफ विजयी रहे थे लेकिन सेमीफाइनल में वह अजरबैजान के हाजी अलीयेव से हार गए थे।
पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा Tokyo2020 से खुशखबरी! बजरंग पुनिया ने शानदार ढंग से लड़ा। आपकी उपलब्धि के लिए आपको बधाई, जिससे हर भारतीय को गर्व और खुशी हुई।