पीएम मोदी का बड़ा ऐलान, राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार का नाम बदलकर किया मेजर ध्यानचंद पुरस्कार | Nation One
टोकयो ओलंपिक मे भारतीय हॉकी टीम की जबरदस्त परफॉर्मेंस को देख के लोगो के दिलो-दिमाग मे मेजर ध्यानचंद आने लगे, इस दौरान लोगो ने राजीव गांधी खेल रत्न का नाम बदलकर मेजर ध्यान चंद पुरस्कार करने की गुहार लगाई ।
बता दें कि मेजर ध्यानचंद को हॉकी का ‘जादूगर’ कहा जाता है। मेजर ध्यानचंद ने 1926 से 1949 तक हॉकी के अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले और 400 से ज्यादा गोल किए थे।
वहीं लोगो की मांग को देखकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को ट्वीट करते हुए कहा कि बहुत लंबे समय से खेल रत्न का नाम बदलने की मांग की जा रही थी। लोगों की भावनाओं का सम्मान करते हुए नाम बदलने का फैसला किया गया है। अब से खेल रत्न पुरस्कार को मेजर ध्यानचंद पुरस्कार कहा जाएगा ।
खेल के क्षेत्र का यह सबसे बड़ा पुरस्कार है औऱ इसकी शुरुआत 1991-1992 में हुई। शतरंज के खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद को पहली बार यह पुरस्कार मिला था ।
वहीं लिएंडर पेस, सचिन तेंदुलकर, धनराज पिल्लई, फुलेला गोपीचंद, अभिनव बिंद्रा, अंजू बॉबी, जॉर्ज मैरी कॉम और रानी रामपाल को इस प्रतिष्ठित पुरस्कार से नवाजा जा चुका है।