Monetary Policy : RBI ने नहीं किया ब्याज दरों में कोई बदलाव, 4 प्रतिशत बनी रहेगी मुख्य दर|Nation One
रिजर्व बैंक ने अपनी Monetary Policy समीक्षा पेश कर दी है । खास बात यह है कि आरबीआई ने इस बार भी रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया है । जानकारी के लिए बता दे कि प्रमुख ब्याज दरें 4 प्रतिशत पर बरकरार हैं और रिवर्स रेपो रेट को 3.35 प्रतिशत रखा गया है।
आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने बताया कि मार्जिनल स्टैंडिंग फैसिलिटी रेट और बैंक रेट को 4.25 प्रतिशत पर रखा गया है । इसके साथ ही दास ने कहा कि केंद्रीय बैंक की मॉनेटरी पॉलिसी कमिटी ने इस बार भी अपना रुख ‘एकॉमडेटिव’ यानी उदार रखा है।
कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर से लगे झटके से जैसे-जैसे लोग बाहर आ रहे है वही टीकाकरण में गति के साथ आर्थिक गतिविधियां भी बढ़ेंगी।
बता दे कि रिजर्व बैंक ने इस बार घरेलू उत्पाद में वृद्धि के अपने अनुमान में कोई बदलाव नहीं किया है । बैंक ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिए अपना जीडीपी ग्रोथ का अनुमान 9.5 फीसदी पर बरकरार रखा है।
वहीं दूसरी ओर कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स में भी थोड़ी बढ़ोतरी की गई है। आरबीआई ने कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स को वित्तवर्ष 2021-22 के लिए 5.7 प्रतिशत पर रखा है, लेकिन इससे पहले सीपीआई इंफ्लेशन का अनुमान 5.1% पर था।