उत्तर प्रदेश: ओपी राजभर हुए योगी आदित्यनाथ के खिलाफ, पढ़ें पूरी खबर | Nation One
बीजेपी सरकार से अलग होने के बाद सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (एसबीएसपी) के प्रमुख ओम प्रकाश राजभर NDA में शामिल हो सकते हैं। लेकिन उन्होंने बीजेपी के सामने कुछ ऐसी शर्ते रख दी है जिससे काफी नाराजगी सामने आ सकती है।
ओपी राजभर की शर्ते
ओपी राजभर ने शर्त रखते हुए कहा कि बीजेपी गठबंधन बनाने की इच्छुक है, लेकिन यह सिर्फ तभी संभव है जब हमारी मांगें पूरी की जाएंगी। देखा जाए तो बात साफ है कि राजभर नहीं चाहते हैं कि योगी दोबारा सीएम बनें।
पिछड़ी जाति के व्यक्ति को सीएम उम्मीदवार के रूप में घोषित करना
जाति आधारित जनगणना
लोकसभा में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण
सामान्य और अनिवार्य मुफ्त शिक्षा, घरों में मुफ्त बिजली
शराब पर प्रतिबंध और सामाजिक न्याय समिति की रिपोर्ट को लागू करना
बता दें कि राजभर ने मंगलवार को लखनऊ में यूपी भाजपा प्रमुख स्वतंत्र देव सिंह और उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह से मुलाकात की थी। जिसके दौरान दयाशंकर ने कहा, ‘यह सिर्फ एक शिष्टाचार मुलाकात थी, जिसने भविष्य के लिए संभावनाएं खोली हैं।
जैसे कि हम जानते ही है कि अगले साल यूपी में विधानसभा चुनाव होने हैं। जिसके लिए पहले राजभर, ओवैसी की पार्टी के साथ जाने की तैयारी कर रहे थे, परन्तु कुछ दिन पहले राजभर ने समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव से भी मुलाकात की है और वह प्रमुख शिवपाल सिंह यादव के संपर्क में हैं। हाल ही में आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह से भी राजभर मिले थे।