UK Board 10th, 12th Result : 10वीं 12वीं का रिजल्ट घोषित, पढ़ें यहां जरूरी डिटेल| Nation One
उत्तराखंड बोर्ड के 10वीं और 12वीं कक्षा के नतीजे घोषित हो गए हैं। उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट 2021 बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर चेक किए जा सकते हैं। हाईस्कूल का परीक्षाफल 99.09 प्रतिशत जबकि इंटरमीडिएट में 99.56 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए हैं।
इंटरमीडिएट में इस साल एक लाख 21 हजार 705 सम्मलित हुए। इसमें से एक लाख 21 हजार 171 पास हुए हैं। जिसमें सम्मान सहित 20 हजार 955 परीक्षार्थी पास हए। प्रथम श्रेणी में 63901 पास हुए। वहीं हाईस्कूल में इस साल कुल एक लाख 47 हजार 725 परीक्षार्थी शामिल हुए। जिसमें से एक लाख 46 हजार 386 परीक्षार्थी पाए हुए। इसमें 23 हजार 688 परीक्षाथी सम्मान सहित पास हुए हैं।
खबरों के मुताबित शिक्षकों ने काफी मेहनत से रिजल्ट तैयार किया है जिसमे छात्रों के हितों का विशेष ख्याल रखा गया है। केवल इतना ही नही रिजल्ट के अंकों से संतुष्ट न होने वाले छात्रों के लिए परीक्षा की व्यवस्था भी की गई है और इस परीक्षा में मिलने वाले अंकों के आधार पर ही नया रिजल्ट जारी किया जाएगा।
कैसे तैयार किया गया रिजल्ट-
बता दे कि हाईस्कूल का रिजल्ट 9वीं और 10वीं कक्षा के अंको के आधार पर तय किया गया। इंटरमीडिएट का रिजल्ट 11वीं और 12वीं के प्रदर्शन पर तय किया गया।
उत्तराखंड बोर्ड के अनुसार, इस साल 12वीं में 1.24 लाख और दसवीं में 1.48 छात्र छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है। इस साल कि खास बात यह है यह पहला मौका होगा जब कोई भी छात्र फेल नहीं होगा ।