जल्द धोषित होगा उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट, तैयारियों में जुटा महकमा | Nation One
उत्तराखंड में 10वीं और 12वीं के उत्तराखंड बोर्ड के परीक्षा के परिणाम का ऐलान करने का आखिरकार महकमे ने घोषणा कर दी है। बता दें कि 31 जुलाई तक 10वीं और 12वीं के परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया जाएगा। बोर्ड इन दिनों रिजल्ट की तैयारियों में लगा हुआ है।
उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की सचिव डॉक्टर नीता तिवारी ने बताया कि 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम का कार्य तेज गति से चल रहा है 31 जुलाई तक रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा।
गौरतलब है कि इस वर्ष हाई स्कूल में उत्तराखंड बोर्ड के 148350 छात्र छात्राएं और इंटरमीडिएट में 122198 छात्र छात्राएं परीक्षा मैं बैठने को तैयार थे, लेकिन मार्च-अप्रैल में कोविड-19 कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सरकार ने परीक्षा रद्द कर दी थी। जिसके बाद रिजल्ट के मूल्यांकन के लिए नई नीति बनाकर अब जल्द बोर्ड का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा।