‘बचपन का प्यार मेरा भूल नहीं जाना रे’ से फेमस हुए सहदेव अब बादशाह के साथ गाएंगे गाना | Nation One
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें स्कूल यूनीफॉर्म पहने एक बच्चा ‘जाने मेरी जानेमन बचपन का प्यार’ गाता नजर आ रहा है।
बता दें कि ये वीडियो करीब दो साल पुराना है जो अब वायरल हो रहा है। वहीं सोशल मीडिया की ताकत ये है कि इस वीडियो में जो बच्चा नजर आ रहा है, उसको सिंगर- रैपर बादशाह ने मिलने के लिए बुलाया है।
बता दें कि बादशाह ने इस बच्चे से वीडियो कॉल पर बात की और उसे मिलने के लिए चंडीगढ़ बुलाया है। इसके बाद ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि बादशाह, सहदेव के साथ गाना शूट कर सकते हैं। बॉलीवुड रैंपर बादशाह के बुलावे पर सहदेव दरदो फ्लाइट से चंड़ीगढ़ रवाना हो गए हैं।
बता दें कि वायरल वीडियो में ये बच्चा स्कूल यूनिफॉर्म पहन कर टीचर्स के सामने ‘बचपन का प्यार भूल नहीं जाना रे’ गाता नजर आ रहा है। इस बच्चे का नाम सहदेव है, जो छत्तीसगढ़ के सुकमा के छिंदगढ़ ब्लॉक में रहता है। सहदेव के घर में न टीवी, न ही मोबाइल है। शिक्षक के कहने पर सहदेव ने गाना रिकॉर्ड किया था।
सहदेव के गाने का जादू आज सोशल मीडिया में चल रहा है। बच्चे के इस अंदाज ने लाखों लोगों का दिल चुरा लिया है। इन दिनों यह अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो पर लोग तरह-तरह के इंस्टाग्राम रील्स भी बना रहे हैं।