गुरु पूर्णिमा पर बोले पीएम मोदी, “भगवान बुद्ध ने हमें जीवन के लिए 8 अमूल्य मंत्र दिए” | Nation One
आज पूरे विश्व में गुरु पूर्णिमा मनाई जा रही है. हर साल आषाढ़ मास की पूर्णिमा को गुरु पूर्णिमा मनाई जाती है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन चारों वेदों का ज्ञान देने वाले महर्षि वेदव्यास का जन्म हुआ था. वहीं इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को संबोधित किया.
पीएम मोदी ने कहा कि भगवान बुद्ध ने हमें जीवन के लिए आठ अमूल्य मंत्र दिए हैं. सारनाथ में भगवान बुद्ध ने पूरे जीवन का सार बताया है. उन्होंने दुख और उसके कारण भी गिनाए हैं. उन्होंने यह भरोसा भी दिलाया था कि कोई भी व्यक्ति दुखों पर विजय पा सकता है औऱ उन्होंने उसका रास्ता भी बताया है. गुरु पूर्णिमा या आषाढ़ पूर्णिमा का पर्व पूरे देश भर में मनाया जा रहा है.
पीएम मोदी ने कहा, मानवता कोविड के मौजूदा दौर में संकट का सामना कर रही है. आज के दौर में भगवान बुद्ध ज्यादा प्रासंगिक हो गए हैं. भारत ने यह दिखा दिया है कि कैसे भगवान बुद्ध के दिखाए रास्ते पर चलकर वो बड़ी से बड़ी चुनौतियों का सामना कर सकता है. देश भी एक दूसरे से हाथ मिलाकर एक-दूसरे की ताकत बनने का प्रयास कर रहे हैं.
गुरु पूर्णिमा इसलिए भी काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि इस दिन आपने गुरु या किसी अन्य व्यक्ति से भी कुछ ज्ञान हासिल किया हो उनके प्रति सम्मान प्रकट किया जाता है.
त्याग और तितिक्षा से तपे बुद्ध जब बोलते हैं तो केवल शब्द ही नहीं निकलते, बल्कि धम्मचक्र का प्रवर्तन होता है इसलिए, तब उन्होंने केवल पांच शिष्यों को उपदेश दिया था, लेकिन आज पूरी दुनिया में उन शब्दों के अनुयायी हैं, बुद्ध में आस्था रखने वाले लोग हैं. बुद्ध के सम्यक विचार को लेकर आज दुनिया के देश भी एक दूसरे का हाथ थाम रहे हैं, एक दूसरे की ताकत बन रहे हैं.