बिजली बिल को लेकर आम आदमी पार्टी ने किया बिजली दफ्तर का घेराव | Nation One
देहरादून : वैश्विक महामारी के दौर में आमजन का व्यापार असलियत हो गया ऐसे में उत्तराखंड बिजली विभाग द्वारा बिजली की रीडिंग दरें महंगी कर दी गई । ऐसे में आमजन महंगाई के इस दौर में परेशान हैं।
इसी बीच मंगलवार को आप पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष रजिया बेग के नेतृत्व में आप पार्टी का एक प्रतिनिधीमंडल यूपीसीएल के दफ्तर पहुंचा जहां उन्होंने बिजली विभाग द्वारा भेजे गए बिलों को लेकर यूपीसीएल के मुख्य अभियंता से मुलाकात कर शिकायत की।
उन्होंने कहा कि, कोरोना काल के दौरान जब सरकार को बिजली के बिल माफ कर आम उपभोक्ताओं को रियायत देनी चाहिए थी तो उस समय यूपीसीएल द्वारा उपभोक्ताओं को अनाप शनाप बिल भेजे जा रहे हैं जिससे लोग परेशान हैं। आप उपाध्यक्ष ने मुख्य अभियंता से मिलकर इस दिशा में जल्द से जल्द सख्त कदम उठाने के लिए ज्ञापन भी सौंपा ।
उन्होंने इस दौरान एक स्कूल का हवाला देते हुए बताया कि, स्कूल कोविड के दौरान बंद था और विभाग ने अब बंद पड़े स्कूल को हजारों का बिल भेज दिया यही नहीं कई उपभोक्ताओं का बिल भी हजारों में आया है।
उन्होंने सरकार से सवाल पूछते हुए कहा, आखिर क्यों उपभोक्ताओं के बिल अनाप शनाप भेजे जा रहे हैं ,बंद पड़े स्कूल,संस्थान,व्यापारियों के प्रतिष्ठान में भी इस तरह के बढ़े बिल भेजकर उनको परेशान किया जा रहा है।
उन्होंने यूपीसीएल के अधिकारियों और कर्मचारियों पर सवाल खड़ा करते हुए कहा, क्या ये लोग मनमर्जी से बिल भेजते हैं क्या ? जब सवाल पूछो तो अधिकारी जांच की बात कहते हैं लेकिन सवाल ये उठता है इस तरह की लापरवाही क्यों लंबे समय से चली आ रही।
उन्होंने कहा कि, उत्तराखंड ऊर्जा प्रदेश है यहां के लोगों को बिजली मुफ्त दी जानी चाहिए ये उनका अधिकार है जिसके लिए आप कार्यकर्ता पूरे प्रदेश में बिजली की बढती दरों की समस्याओं को लेकर कल से अभियान चलाएगी।
उन्होंने कहा कि, उर्जा के नाम पर विभाग द्वारा लूट मचाई जा रही है और जो बिल लोगों को भेजे जाते हैं ,कई लोग उन बिलों को नहीं समझ पाते और अनजाने में ज्यादा बिल का भुगतान कर देते हैं।
उन्होंने कहा कि, एक तरफ बिजली के पोलों पर दिन भर बिजली जलती रहती है लेकिन दूसरी ओर कई घरों में बिजली समय पर नहीं आती ,तो ये कैसी व्यवस्था विभाग द्वारा की जाती है।
इस दौरान प्रदर्शन करने वालों में आप उपाध्यक्ष समेत, संजीव, नरेश वैध, राजेंद्र सिंह, रविंद्र पडियार, विनोद कुमार, गयूर अली, दीपक सैलवान, शिवानी गौड़ समेत कई लोग मौजूद थे।