फेसबुक की हाहा इमोजी को देख भड़के मौलाना, जारी किया फतवा | Nation One
दुनियाभर में इस्तेमाल किए जाने वाली फेसबुक एक बार फिर से चर्चा में है। बता दें कि इस बार फेसबुक अपने काम की वजह से नहीं बल्कि इमोजी की वजह से खबरों में बनी हुई है। जी हां, फेसबुक की हाहा इमोजी पर एक मुस्लिम धर्मगुरू ने अपना गुस्सा निकालते हुए एक फतवा जारी कर दिया है, जिसे जानने के बाद आपके होश उड़ जाएंगे।
बता दें कि बांग्लादेश के मुस्लिम धर्मगुरु और चर्चित मौलाना ने फेसबुक के ‘हाहा’ इमोजी के खिलाफ अजीबोगरीब फरमान जारी किया है। बीते दिनों मौलाना अहमदुल्लाह ने तीन मिनट का वीडियो पोस्ट किया और फेसबुक पर लोगों के मजाक उड़ाने की चर्चा की। उसके कुछ ही देर बाद उन्होंने फतवा जारी कर दिया।
साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि यह किस तरह से मुस्लिमों के लिए ‘हराम’ है। अहमदुल्ला ने कहा, ‘आजकल हम फेसबुक के हाहा इमोजी का इस्तेमाल लोगों का मजाक उड़ाने के लिए करते हैं।’ बता दें कि उनके इस वीडियो को अब तक 20 लाख बार देखा जा चुका है।
वहीं मौलाना अहमदुल्लाह के फेसबुक और यूट्यूब पर 30 लाख से ज्यादा फॉलोवर हैं। अहमदुल्लाह ने तीन मिनट लंबा वीडियो फेसबुक पर पोस्ट किया। वीडियो में उन्होंने फेसबुक पर लोगों का मजाक बनाए जाने पर चर्चा की है। पोस्ट किए गए वीडियो में उन्होंने कहा,’ आजकल हम फेसबुक के ‘हाहा’ इमोजी का इस्तेमाल लोगों का मजाक बनाने के लिए करते हैं।’
उन्होंने कहा कि अगर हम हंसी-मजाक के लिए हाहा करते हैं और पोस्ट करने वाला शख्स भी इसे उसी तरह समझता है तो कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन अगर आपका रिएक्शन लोगों का मजाक बनाने के लक्ष्य से किया गया है तो यह इस्लाम में पूरी तरह हराम है।
अहमदुल्लाह के इस बयान पर लोगों की तरफ से कई तरह के बयान आ रहे हैं। और कुछ लोग धर्म गुरू को जमकर ट्रोल भी कर रहे हैं। इसके साथ ही मुस्लिम धर्मगुरू की सोच पर भी सवाल खड़े कर रहे हैं। अहमदुल्लाह के इस वीडियो के सामने आने बाद उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।