नैनीताल में शुरू हुआ रोपवे का संचालन, पढ़ें पूरी खबर | Nation One
नैनीताल: पर्यटक व स्थानीय लोगों के लिए यह एक अच्छी ख़बर है। नैनीताल लेक में नौका संचालन की अनुमति के बाद अब रोपवे का संचालन भी होगा।
कुमाऊँ मंडल विकास निगम ने रोपवे का संचालन गुरुवार से प्रारंभ कर दिया है। जिला प्रशासन द्वारा रोजाना प्रातः 8:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक रोपवे संचालन की अनुमति दी है।
महाप्रबंधक ए पी बाजपेयी द्वारा बताया गया है कि स्थानीय प्रशासन से अनुमति के प्राप्त होने के बाद रोपवे का कोविड-19 प्रोटोकॉल के अंतर्गत संचालन प्रारंभ कर दिया गया है। संचालन में प्रत्येक चक्कर के बाद संपूर्ण केबिन को नियमित रूप से सैनिटाइज किया जा रहा है।
इसके अलावा और रोपवे में बैठे व्यक्तियों तथा संचालित करने वाले ऑपरेटर गाइड द्वारा मास्क का उपयोग किया जाना अनिवार्य है। यात्रा करने वाले पर्यटकों को थर्मल स्क्रीनिंग से होकर गुजरना होगा।
बता दें कि कुमाऊँ मंडल विकास निगम द्वारा रोपवे शुरू किए जाने के बाद न सिर्फ आवागमन की सुविधा बढ़ी है बल्कि दूर-दराज से आने वाले पर्यटकों को नैनीताल का ओवरव्यू देखने के लिए रोपवे का आनंद लेने का मौका भी मिलेगा एवं स्नोव्यू के साथ-साथ नैनीताल नगर के व्यवसायियों को भी लाभ मिलेगा।