फेसबुक पर महिला से दोस्ती करना पड़ा भारी, लगा 73 हजार का चूना | Nation One
देहरादून : फेसबुक के जरिए महिला से दोस्ती करने के बाद एक व्यक्ति साइबर ठगी का शिकार बन गया। व्यक्ति से लंदन से भारत आने पर कस्टम अधिकारी के रोकने का बहाना बना कर 73 हजार रुपये ऑनलाइन जमा करा लिए गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार डालनवाला पुलिस के मुताबिक यूनूस अली पुत्र उमरदीन निवासी देहराखास का कहना है कि उनको एक महिला ने फेसबुक पर फ्रेड रिक्वेस्ट भेजी। रिक्वेस्ट एक्सेप्ट करने के बाद महिला ने दोस्ती की इच्छा जाहिर की। दोनों की आपस में बात होने लगी।
बता दें कि बीती 17 मई को एक अन्य महिला ने उसे फोन किया। उसने अपना परिचय एयरपोर्ट कस्टम अधिकारी के रूप में दिया। कहा गया कि लंदन से आपकी महिला दोस्त भारत आई है। मनी लांड्रिंग के लिए 73 हजार रुपये जमा करने होंगे।
एयरपोर्ट का कस्टम अधिकारी समझकर लंदन से आई महिला की सहायता के लिए यूनुस ने गूगल-पे से महिला को 73 हजार रुपये ट्रांसफर किए। बाद में पता चला कि साइबर ठगी हो गई है। साइबर थाने में दी गई शिकायत के बाद पटेलनगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है।