Uttarakhand Weather News : राज्य में अगले तीन दिन भारी बारिश का अलर्ट जारी | Nation One
उत्तराखंड में मानसून पहुंचने से पूर्व प्री मानसून ने दस्तक दे दी है। मौसम विभाग ने अगले तीन दिन यानी 15 जून से 17 जून तक राज्य के अधिकांश पर्वतीय व मैदानी जनपदों में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है।
बता दें कि कहीं-कहीं तेज बौछार के साथ भारी बारिश एवं बिजली गिरने की आशंका भी जताई गई है। मौसम विज्ञान की मानें तो राज्य में इस बार मानसून तय समय से पहले 18 जून को पहुंचने की संभावना है।
मौसम विज्ञान विभाग द्वारा पर्वतीय जिलों में 17 जून तक कही कही भारी बारिश, तीव्र बौछार और गर्जना के साथ बारिश मैदानी जिलों में कहीं-कहीं भारी एवं मध्यम बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक आज उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ नैनीताल में भारी बारिश की संभावना है।
मौसम विभाग द्वारा 15 जून को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, नैनीताल, उधम सिंह नगर, हरिद्वार, देहरादून में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है जबकि 16 जून को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, नैनीताल पिथौरागढ़ में भारी बारिश की संभावना है इसके अलावा 17 जून को पिथौरागढ़, बागेश्वर, नैनीताल, चंपावत में भारी बारिश और चमोली रुद्रप्रयाग देहरादून में बारिश का अनुमान है।