Uttarakhand Weather News : कुछ दिनों में लोगों को मिलेगा गर्मी से राहत, इन जिलों में बारिश होने के आसार | Nation One
देहरादून : राज्य में आगामी 2 दिनों तक लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिलने वाली है। बता दें कि आने वाले 2 दिन प्रदेश के मैदानी जिलों में तापमान बढ़ने के आसार हैं। तो वही 11 और 12 जून को एक बार फिर मौसम अपनी करवट बदलेगा। जिसके तहत 11 जून को प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की बूंदाबांदी देखी जाएगी। वही 12 जून को कई हिस्सों में भारी बारिश होने के आसार हैं।
बता दें कि अगले 2 दिनों बाद प्रदेशवासियों को गर्मी से थोड़ी निजात जरूर मिलेगी। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार अभी फिलहाल 2 दिनों तक प्रदेश के मैदानी क्षेत्रों में 2 डिग्री तक टेंपरेचर बढ़ने के आसार हैं। वहीं 11 और 12 जून से तापमान में थोड़ी गिरावट देखी जाएगी, साथ ही कई हिस्सों में बारिश का भी असर देखने को मिलेगा।