Proud Moment : लेफ्टिनेंट बनीं शहीद मेजर विभूति की पत्नी नितिका कौल | Nation One
कश्मीर के पुलवामा में 2019 में शहीद मेजर विभूति ढौंडियाल की पत्नी ने मेजर विभूति को सच्ची श्रद्दांजलि दी है, विभूति की पत्नी नितिका सेना में अधिकारी बन गयी हैं। विभूति ढौंडियाल देहरादून, उत्तराखंड के निवासी थे, उनका परिवार अभी भी देहरादून में रहता है।
शहीद मेजर के घर में उनकी दादी, मां और पत्नी हैंं, मेजर ढोंडियाल की शादी शहीद होने से सिर्फ 1 साल पहले हुई थी। शहीद मेजर अपने घर के इकलौते पुत्र थे, उनकी तीन बड़ी बहन हैं। उनका आवास देहरादून के चुक्कुवाला में है।
14 फरवरी को आतंकवादियों ने पुलवामा में सीआरपीएफ की बस पर हमला किया था, इसमें 40 के करीब सीआरपीएफ के जवान शहीद हो गए थे। 18 फरवरी को मेजर ढोंडियाल और उनकी टीम ने पुलवामा हमले में शामिल कुछ आतंकवादियों को घेर लिया, इस मुठभेड़ में मेजर ढोंडियाल शहीद हो गए और दो खूंखार जैश के आतंकी भी मारे गए।
वहीं अब मेजर विभूति की पत्नी नितिका ने सेना में अधिकारी बन उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दी है, शनिवार को उन्हें पासिंग आउट परेड में रैंक प्रदान किया गया। शहीद की अंतिम यात्रा के वक्त ही नितिका ने ये निर्णय लिया था जिसे उन्होंने पूरा किया है।