ऑक्सीजन की कमी से मरने वालों के परिवारों को 5 लाख रुपये देगी दिल्ली सरकार | Nation One
नई दिल्ली : कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में देश के ज्यादातर राज्यों में ऑक्सीजन की कमी से सैंकड़ों कोरोना संक्रमित मरीजों ने दम तोड़ दिया। अब मृतकों के परिजनों के दुखों पर मरहम लगाने के लिए दिल्ली सरकार ने अपने यहां ऑक्सीजन की वजह से दम तोड़ने वाले कोरोना संक्रमितों के परिजनों को 5 लाख रुपये का मुआवजा देने ऐलान किया है।
यह मुआवजा किस तरह और किन लोगों को दिया जायेगा। इसके लिए दिल्ली सरकार ने 6 डॉक्टरों की एक कमेटी बनाई है। देश में ऐसी पहल पहली बार कोई राज्य सरकार करने जा रही है।
सरकार द्वारा घोषित 5 लाख रुपये के मुआवजे के साथ ही दिल्ली सरकार कोरोना संक्रमण से मरने वाले लोगों के परिजनों को 50 हजार रुपये का मुआवजा अलग से देगी। जिसका ऐलान सरकार पहले ही कर चुकी है।
कमेटी ऐसे करेगी काम किस को मुआवजा दिया जाना है और किसको नहीं इसके लिए कमेटी पैमाने तय करेगी। यह कमेटी सभी शिकायत और रिप्रेटेंशन लेगी। साथ ही सप्ताह में कम से कम दो बार बैठक करेगी।
कमेटी यह भी जांच करेगी अस्पताल ने एडमिट मरीजों को ऑक्सीजन सप्लाई मेंटेन करने के लिए क्या क्या कदम उठाये थे। इतना ही नहीं कमेटी अस्पताल में ऑक्सीजन सप्लाई, स्टॉक और स्टॉरेज संबंधित सभी दस्तावेज भी जांच सकती है। ये कमेटी हर सप्ताह दिल्ली के हेल्थ प्रिंसिपल सेक्रेट्री को अपनी रिपोर्ट भेजेगी।