बड़ी खबर : देहरादून के इस प्रसिद्ध रेस्टोरेंट में लगी भीषण आग, मचा हड़कंप | Nation One
देहरादून : राजधानी दून के राजपुर रोड स्थित सबसे प्रसिद्ध रेस्टोरेंट कालसँग के किचन में आग लगने से हड़कम्प मच गया। हालांकि कर्फ्यू की वजह से रेस्टोरेंट में भीड़ नहीं थी। इस वजह से किसी के हताहत होने की खबर भी नहीं आई।
आपको बता दें कि इस रेस्टोरेंट में बाकी दिनों में बहुत भीड़ रहती है। अगर भीड़ रहती तो बड़ा हादसा हो सकता था। थाना डालनवाला अंतर्गत आने वाले इस रेस्टोरेंट में आग लगने का कारण चिमनी बताया जा रहा है।
खबर है कि चिमनी में ज्यादा तेल जमा होने की वजह से यह हादसा हुआ। फिलहाल इस रेस्टोरेंट्स से कर्फ्यू के कारण सिर्फ होम डिलीवरी ही हो रही है। आग लगने के कारणों की आगे भी जांच की जा रही है।