Vaccination News : खत्म हो गई कोरोना वैक्सीन, वैक्सीनेशन को लगा ब्रेक | Nation One
कोरोना महामारी से युद्ध करने के लिए वैक्सीनेशन सबसे ज्यादा बड़ा हथियार है। उत्तराखंड में एक ओर जहां 18 वर्ष से अधिक की आयु के युवाओं का वैक्सीनेशन नहीं हो पा रहा था। वहीं अब राज्य में अगले 3 दिनों तक 45 से अधिक आयु के लोगों को भी वैक्सीन नहीं लग पाएगी। राज्य में फिल्हाल वैक्सीनेशन का कार्य बंद हो गया है।
पर्याप्त संख्या में वैक्सीन न होने के कारण प्रदेश में 18 वर्ष से अधिक आयु वाले युवाओं का वैक्सीनेशन के लिए स्लॉट बुक नहीं हो पा रही है। ऐसे में अब वैक्सीन खत्म होने के कारण अगले 3 दिनों के लिए 45 वर्ष से अधिक की आयु के नागरिकों का भी वैक्सीनेशन बंद हो गया है।
समय पर वैक्सीन न पहुंचने के कारण वैक्सीनेशन सेंटर बंद हो गए हैं। नोडल अधिकारी कुलदीप मार्तोलिया ने साफ किया कि 45 वर्ष से अधिक के लोगों को वैक्सीनेशन के लिए अभी थोड़ा इंतजार करना होगा।
जिन नागरिकों का दूसरे डोज का समय आ चुका है उनके लिए सबसे ज्यादा दिक्कतें हैं। अब आने वाले कुछ दिनों तक राज्य में वैक्सीन उपलब्ध नहीं है। वैसे तो राज्य में 700 वैक्सीनेशन सेंटर बनाये हुए थे। लेकिन इनमें से सिर्फ 400 सेंटर पर ही ठीक तरीके से वैक्सीनेशन का काम होता था। अब वैक्सीन की कमी के कारण कुछ दिनों तक ये 400 सेंटर भी बंद कर दिए गए हैं।