राज्य में कोविड से हुई मौतों के आंकड़ों को छुपा रही सरकार : धस्माना | Nation One
देहरादून : उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने राज्य सरकार पर कोविड संक्रमितों व कोविड संक्रमण से मरने वाले लोगों की संख्या के आंकड़ों को कम करने का आरोप लगाते हुए कहा कि एक तरफ टेस्टिंग कम करके आंकड़ों को नीचे लाने का खेल सरकार कर रही।
वहीं दूसरी ओर जो मरीज कोविड पॉजिटिव या कोविड के लक्षणों के कारण असप्तलों में इलाज के लिए भर्ती हो रहे हैं और उनकी मृत्यु हो रही है उनको कोरोना नेगेटिव दिखा कर कोविड से मृत्यु छुपाई जा रही है।
धस्माना ने कहा कि बड़े पैमाने पर अस्पतालों में ऐसा हो रहा है, जिसके कारण जिस मरीज का अंतिम संस्कार कोविड प्रोटोकॉल में होना चाहिए उनको घर लेजाने की अनुमति अस्पताल दे रहे हैं जिसके कारण संक्रमण फैलने की संभावना भी अधिक हो रही है।
उन्होंने ऐसे अस्पतालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही करने की मांग की है जो कोविड मौतों को छुपा रहे हैं। धस्माना ने कहा कि अब पर्वतीय जनपदों में जिस प्रकार संक्रमण फैल रहा है व पहाड़ों में टेस्टिंग की सुविधा नहीं के बराबर है, वहां आने वाले दिनों में मुश्किल बढ़ने वाली है और सरकार अभी तक पहाड़ों में मोबाइल टेस्टिंग लैब शुरू नहीं कर पाई है जो बड़ी चिंता का विषय है।
धस्माना ने कहा कि सरकार को तत्काल राज्य के सभी पर्वतीय जनपदों जहां टेस्टिंग लैब नहीं है वहां मोबाइल टेस्टिंग लैब शुरू करने की मांग की।