देश के 180 जिलों में पिछले सात दिन से कोई भी कोरोना संक्रमित नहीं मिला : स्वास्थ्य मंत्री | Nation One

स्‍वास्‍थ्‍य और परिवार कल्‍याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि देश मेंं 180 जिलों में पिछले सात दिन से एक भी व्‍यक्ति कोरोना से संक्रमित नहीं हुआ।

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री ने कहा कि केवल 0.39 प्रतिशत मरीज वेंटिलेटर पर और 3.70 शून्‍य प्रतिशत मरीज ऑक्‍सीजन सुविधायुक्‍त बिस्‍तरों पर हैं।

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री ने आज कोविड महामारी पर मंत्रियों के समूह की 25वीं बैठक की अध्‍यक्षता की। बैठक के दौरान ऑक्‍सीजन, थैरेपी, निदान और चिकित्‍सा उपकरणों की उपलब्‍धता सुनिश्चित करने के प्रसायों की समीक्षा की गई।

बैठक में विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर, नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप पुरी, रसायन और उवर्रक राज्‍य मंत्री मनसुख मंडाविया, गृह राज्‍य मंत्री नित्‍यानंद राय और अन्‍य अधिकारी शामिल हुए।

डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि देश में अब तक 16 करोड़ 73 लाख से अधिक कोविड टीके लगाए गए हैं। उन्‍होंने पहले और दूसरे टीके के बीच बढ़ते अन्‍तर पर चिंता प्रकट की।

डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि केन्‍द्र सरकार राज्‍यों के साथ सक्रिय रूप से काम कर रही है और अधिक से अधिक लोगों को दूसरा टीका लगवाने के लिए प्रेरित कर रही है।