उत्तराखंड: प्रदेश में एक अप्रैल से महंगी हो गई बिजली, जानें क्या हैं नई दरें | Nation One
देहरादून : राज्य को पहले कोरोना की मार और अब महंगाई की मार झेलना पड़ रहा है। बता दें कि राज्यवासियों को अब बिजली महंगी दरों पर ही मिलेगी। बीते सोमवार को बिजली की नई दरें जारी कर दी गई हैं। जो कि 1 अप्रैल 2021 से लागू हो गई हैं।
उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग के अनुसार बीपीएल और 100 यूनिट तक खर्च करने वालों को छोड़कर बाकी सभी उपभोक्ताओं के लिए रेट में बदलाव किए गए हैं। इनके लिए फिक्स चार्ज भी बढ़ा दिया गया है। हालांकि छूट का भी प्रावधान किया गया है मगर उसकी कुछ शर्तें हैं।
सोमवार को नियामक आयोग कार्यालय द्वारा बताया गया कि कुल मिलाकर 3.54 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। यह बढ़ोत्तरी पांच लाख बीपीएल उपभोक्ताओं, हिमाच्छादित क्षेत्रों के उपभोक्ताओं, 100 यूनिट प्रति माह तक खर्च करने वाले उपभोक्ताओं को छोड़कर बाकी उपभोक्ताओं के लिए की गई है।
इसके अलावा खास बात यह है कि अगर आप बिजली बिल को दस दिन के अंदर ऑनलाइन भरते हैं तो पूरे बिल में 1.25 प्रतिशत की छूट मिलेगी जबकि कैश भुगतान करने पर 0.75 फीसदी की छूट प्रदान की जाएगी।
घरेलू उपभोक्ताओं के लिए
यूनिट श्रेणी – पहले/रुपये प्रति यूनिट – अब/रुपये प्रति यूनिट – पहले/फिक्स चार्ज – अब/फिक्स चार्ज
0-100 यूनिट – 2.80 रुपये – 2.80 रुपये – 60 रुपये – 60 रुपये
101-200 यूनिट – 3.75 रुपये – 4.00 रुपये – 95 रुपये – 120 रुपये
201-400 यूनिट – 5.15 रुपये – 5.50 रुपये – 165 रुपये – 200 रुपये
400 यूनिट से ऊपर – 5.90 रुपये- 6.25 रुपये – 260 रुपये – 300 रुपये