UP Crime News : पुलिस की बड़ी लापरवाही, गोली कांड के आरोपी हुए फरार | Nation One
खबर यूपी के अमेठी से है, जहां चुनावी रंजिश में गोलियां तड़तड़ा उठीं। वैसे तो पंचायत चुनाव में एक दूसरे की जान लेना या घायल कर देना बहुत आम बात है लेकिन कहीं-कहीं पुलिस की लापरवाही भी इसकी एक मजबूत कड़ी बन जाती है।
एक तरफ जहां जिले के एसपी दिनेश सिंह संवेदनशील व अति संवेदनशील मतदान केंद्रों व गांव में जाकर निष्पक्ष व बिना किसी प्रलोभन और दबाव के बिना वोट करने की अपील कर रहे हैं तो वहीं पर एसपी की अपील इन दबंगों के लिए कोई मायने ही नहीं रखती।
ऐसे ही जिले के गौरीगंज कोतवाली अंतर्गत राघी पुर ग्राम पंचायत में पंचायत चुनाव को लेकर मंगलवार की शाम को दो पक्षों में गोलियां चली जिसमें कई लोग घायल हो गए। गोली भी प्रत्याशिताके लिए नहीं चलाई गई बल्कि अपने समर्थकों के लिए चलाई गई।
राघी पुर गांव में मंगलवार की शाम को सन्तोष सिंह व उनके बेटे वैभव सिंह ने किसी बात को लेकर निवर्तमान ग्राम प्रधान शैलेंद्र सिंह सोनू के पक्ष को धमकी दी।
धमकी की सूचना शैलेंद्र सिंह सोनू ने तुरंत पुलिस को दी लेकिन पुलिस त्वरित कार्यवाही के नाम पर भी देर से ही पहुंची जिसका फायदा दबंगों ने एक दूसरे के ऊपर जानलेवा हमला करके लिया और मौके से फरार हो गए।
पुलिस पहुंची तो लकीर पीटना शुरू कर दिया। जानकारी के मुताबिक देर रात्रि करीब 10 बजे सन्तोष सिंह, वैभव व उनके अन्य साथियों ने सोनू पक्ष पर हमला बोल दिया। हमले में भगवत सिंह, नागेंद्र सिंह व गौतम धोबी सहित 2 अन्य को गम्भीर चोटें आई हैं।आरोप है कि दहशत फैलाने फायरिंग भी की गई।
भारी फोर्स के साथ पहुंची पुलिस ने घायलों को गौरीगंज जिला चिकित्सालय में पहुंचा कर इलाज कराया फिर आरोपियों के धरपकड़ में जुट गई, फिलहाल अभी तक कोई आरोपी पकड़ में नहीं आया है। ऐसे में पंचायत चुनाव निष्पक्ष संपन्न हो पाएगा इसमें पूरा-पूरा संदेह है। फिलहाल मामले की गंभीरता देखते हुए गांव पूरा छावनी में तब्दील कर दिया गया है।
अमेठी से अशोक श्रीवास्तव की रिपोर्ट