
Delhi Corona : दिल्ली में कोरोना से कोहराम, लग सकता है वीकेंड कर्फ्यू | Nation One
देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के कारण हाहाकार मचा है. संक्रमण के कारण मौत के आंकड़ों भी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. इस बीच सूत्रों से खबर आ रही है कि सीएम अरविंद केजरीवाल वीकेंड लॉकडाउन की घोषणा कर सकते हैं.
दिल्ली के अस्पतालों में बेड्स की कमी है, ऑक्सीजन सिलेंडर नहीं मिल रहे हैं वहीं श्मशान घाट के बाहर अंतिम संस्कार के लिए भी कतार है. इस महासंकट के बीच दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, उपराज्यपाल अनिल बैजल के बीच एक अहम बैठक चल रही है.
सूत्रों की मानें, तो दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू लगाया जा सकता है. कोरोना के बिगड़ते हालात के बीच दिल्ली सरकार ये फैसला से सकती है. यानी दिल्ली में वीकेंड के दौरान घरों से बाहर निकलने पर मनाही होगी. LG के साथ बैठक के बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल एक बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.