उन्नाव कोर्ट परिसर में सुनवाई के दौरान ADJ टंडन के साथ वकीलों ने की मारपीट | Nation One
खबर उन्नाव जिले से है जहां पर कोर्ट में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब सुनवाई के लिए अदालत में पहुंचे वकीलों ने अपर जिला जज की पिटाई कर दी। आरोप है कि वकीलों ने मारपीट के दौरान एडीजे का मोबाइल फोन भी छीन लिया। इस संबंध में एडीजे की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है।
उन्नाव के जिला अदालत में रोज की तरह काम चल रहा था। इसी दौरान कुछ वकील अपर जिला जज प्रह्लाद टंडन की कोर्ट में पहुंचे और वहां सुनवाई के दौरान ADJ टंडन के साथ वकीलों ने मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान एडीजे का मोबाइल फोन भी छीन लिया गया।
कोर्ट रूम में इस वारदात से अफरा तफरी मच गई। घटना के बाद पीड़ित अपर जिला जज प्रह्लाद टंडन ने शहर कोतवाली में उन्नाव बार एसोसिएशन के अध्यक्ष और महामंत्री समेत कई वकीलों के खिलाफ तहरीर दी है।
आपको बता दें अपर जिला जज प्रह्लाद टंडन ने इस घटना के संबंध में जिला जज से भी शिकायत की है। अब पुलिस ने एडीजे की शिकायत पर इस मामले में मुकदमा तो दर्ज कर लिया है। लेकिन पुलिस इस बारे में कुछ कहने को तैयार नहीं है।
सूत्रों के मुताबिक प्रह्लाद टंडन ने उच्च न्यायालय में इस्तीफा भेजा दिया है। वहीं सवाल उठ रहा है कि जब कोर्ट परिसर में ही जज नही सुरक्षित नही है तो आम लोग क्या सुरक्षित होंगे।