गुजरात से ऋषिकेश घूमने आए 22 यात्रियों की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव, मचा हड़कंप | Nation One
गुजरात से उत्तराखंड आई एक बस के सभी यात्री कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इस बस में 22 यात्री सवार थे, ये सभी लोग ऋषिकेश घूमने आए हुए थे। जहां इनका कोरोना वायरस टेस्ट किया गया, सभी यात्रियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
बता दें कि सभी यात्री उत्तराखंड से जा चुके है, जिसके बाद से ही यहां हड़कंप मचा हुआ है। प्रशासन इन लोगों के संपर्क में आए लोगों की खोजबीन कर रहा है। इन सबके बीच राज्य सरकार ने भी एक बार फिरसे गाइडलाइन का सख्ती से पालन कराने को कहा है।
राज्य में पिछले 5 महीने संक्रमण के मामलों में कमी आने के बाद एक बार फिर से कोरोना वायरस के केस लगातार बढ़ रहे है। इसके पीछे बड़ा कारण लोगों के बीच कोरोनावायरस को लेकर लापरवाही देखी जा रही है।
वहीं जिस तरीके से कोरोना की नई लहर आई है, उसको देखते हुए महाकुंभ मेला हरिद्वार में कोरोना की गाइडलाइन को कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं। जिसमें मास्क पहनने, स्वच्छ रहने व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं।
राज्य सरकार के सभी जिला अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं की कोरोना वायरस को लेकर किसी भी तरीके से कोताही न बरती जाए। वहीं इसकी गाइडलाइन का भी कड़ाई से पालन किया जाए और केंद्र सरकार के निर्देश को तहसील ब्लाक व गांव स्तर तक इंप्लीमेंट किया जाए।
प्रदेश के मुख्य सचिव ने सभी अपर सचिवों, पुलिस महानिदेशक और सभी जिलों के अधिकारियों को लिखे पत्र में कहा है की प्रदेश में महामारी अधिनियम की शर्तों का सख्ती से पालन कराये जाने की आवश्यक्ता महसूस होने लगी है। सभी जिलाधिकारियों को स्थिति पर नजर रखने के लिये कहा गया है।