यूपी में पुलिस हो या विकास भवन के अधिकारी हर रोज चर्चा में रहते है। वहीं बात कानपुर देहात की जाए तो विकास भवन में एक सरकारी बाबू का अश्लील कारनामा इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है।
इस बाबू ने नौकरी के लिए अप्लाई करने आई एक लड़की को अश्लील मैसेज ही नहीं भेजे, बल्कि उससे यहां तक कह डाला कि मैं तुम्हारी नौकरी के लिए कोशिश कर रहा हूं, तो हमें भी तो कुछ चाहिए। अब पुलिस इस आरोपी बाबू के खिलाफ कार्रवाई करने जा रही है।
मामला कानपुर देहात के विकास भवन है, जहां जिले के विकास के साथ बेरोजगार लोग नौकरी की तलाश में भी आते हैं। यहां के सरकारी बाबू विनोद मिश्रा ने इस विकास भवन की नई परिभाषा गढ़ दी है। जिसे सुनकर शायद ही कोई लड़की इस ऑफिस को देखना भी पसंद नही करेगी।
विनोद मिश्रा नौकरी के लिए आने वाली लड़की की नौकरी की तभी पैरवी करता है, जब वह उसकी मुराद पूरी करती है। ऐसा ही कारनामा उसने आकांक्षा कठेरिया के साथ किया।
रिपोर्ट : साहिल भारती, ब्यूरो चीफ यूपी