इटावा की सड़कों पर नजर आए अखिलेश यादव, मेवा, खीर और चाय का उठाया लुत्फ | Nation One

समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश इटावा की सड़कों पर नजर आए, जहां पर उन्होने मेवा, खीर और चाय’ का लुत्फ उठाया। जिसके बाद उन्होने कहा ये मेरा घर है मैं कही भी घूम सकता हूं। वहां उन्होने पास के लोगों से मुलाकात के साथ ही वहां की लोकप्रिय चीजों का स्वाद लिया।

आपको बता दें बिना सूचना के अखिलेश अपने गृह नगर इटावा पहुंचे थे। वहां अखिलेश अलग ही अंदाज में नजर आए। आपको बता दें इटावा नगर से सैफई वापस जाते समय रेलवे स्टेशन के पास से लोकप्रिय घोड़ा चाय सेंटर पहुंचकर अखिलेश यादव ने अपने हिसाब से चाय स्टाल के मौजूद लोगों से तरह-तरह की बात की।

लोकप्रिय घोड़ा चाय के मालिक अनिल गुप्ता से सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने चाय के बारे में पूछा। उन्होंने लस्सी, दूध व आमलेट के बारे में उनको बताया, अगर खीर मिले तो खिलाइए।

अनिल गुप्ता ने उन्हें एक कुल्हड़ में खीर दी। जिसका स्वाद अखिलेश ने बड़े ही चाव से लिया और तारीफ भी की साथ ही उसके बाद लोक निर्माण विभाग के डाक बंगले में कार्यकर्ताओं से मिले और पंचायत चुनाव में सभी को जीजान से जुटना है और अपने प्रत्याशियों को जिताएं।

जिस घोड़ा चाय को सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने पीकर आंनद लिया हैं, यह काफी प्रसिद्ध है। यह चाय गाय, भैंस, बकरी इत्यादि के मिश्रित दूध से बनाई जाती है। इस चाय में पानी का इस्तेमाल नहीं किया जाता है। एक किलो दूध में केवल आठ चाय ही बनती है।

साहिल भारतीब्यूरो चीफ यूपी की रिपोर्ट