देहरादून आ रही शताब्दी एक्सप्रेस के एक कोच में लगी आग, मचा हड़कंप | Nation One
हरिद्वार-देहरादून रेलवे ट्रैक पर कांसरो वन रेंज के जंगल में दिल्ली से देहरादून आ रही शताब्दी एक्सप्रेस की एक कोच में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया।
बता दें कि यह हादसा उस वक्त हुआ जब ट्रेन रायवाला और कांसरो रेलवे स्टेशन के बीच पटरी पर दौड़ रही थी। ट्रेन की बोगी में आग आग लगने की सूचना पर ड्राइवर ने ट्रेन को रोककर यात्रियों को नीचे उतार दिया। इसके बाद ट्रेन की बोगी धूं-धूं कर जलने लगी।
सूचना पाकर वन विभाग के कर्मचारी अपने निजी संसाधनों के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने आग बुझाने की कोशिश की, मगर आग इतनी भयानक थी कि कुछ देर में ही पूरा पूरी बोगी जल गई।
मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शी व कांसरो वन रेंज के रेंज अधिकारी आरपी नौटियाल ने बताया कि किसी भी यात्री को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। घटना के तुरंत बाद रेल लाइन की पावर सप्लाई भी कट गई थी।
उन्होंने बताया कि आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। फिलहाल रेलवे के अधिकारी भी अभी तक मौके पर नहीं पहुंच पाए थे। जिस जगह या हादसा हुआ वह जगह राजाजी टाइगर रिजर्व की सघन वन क्षेत्र में है, जहां सड़क मार्ग से भी पहुंच आसान नहीं है।