CM तीरथ से मिले विधानसभा अध्यक्ष, कुंभ को लेकर हुई चर्चा | Nation One
देहरादून : उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने आज उत्तराखंड के नवनियुक्त मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से उनके निजी आवास पर शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री को पुष्पगुच्छ भेंट कर अपनी बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
भेंट वार्ता के दौरान मुख्यमंत्री एवं विधानसभा अध्यक्ष के बीच उत्तराखंड विधानसभा से संबंधित विभिन्न विषयों पर वार्ता हुई। वहीं विधानसभा अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री को उनके नए मंत्रिमंडल गठन की भी शुभकामनाएं दी। विधानसभा अध्यक्ष ने इस दौरान कुंभ को लेकर भी मुख्यमंत्री से चर्चा वार्ता की।