Big Breaking : त्रिवेंद्र सिंह रावत ने राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा, ये बने नए मुख्यमंत्री | Nation One
उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से चल रहे सियासी हलचल के बाद आज मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने राजभवन पहुंचकर राज्यपाल बेबी रानी मौर्य को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। जिसके साथ ही उत्तराखंड की राजनीती में मच रही हलचल पर विराम लग गया है।
बता दें कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के इस्तीफे के साथ ही उत्तराखंड में पहली बार डीप्टी सीएम भी बनाया जाएगा। वहीं अभी तक नए मुख्यमंत्री के लिए दो नामों पर जोरों से चर्चा हो रही है। जिनमें अनिल बलूनी और धन सिंह रावत का नाम शामिल है। अब देखना यह है कि त्रिवेंद्र सिंह रावत के इस्तीफे के बाद उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी का अगला चेहरा कौन होगा।
बता दें कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दिल्ली जाकर आलाकमान जेपी नड्डा से मुलाकात की थी, जिसमें जेपी नड्डा ने कल शाम अपने घर पर रावत से इस्तीफा देने को कहा था। जिसके चलते आज त्रिवेंद्र सिंह रावत ने देहरादून पहुंचकर राज्यपाल बेबी रानी मौर्या को अपना इस्तीफा सौंपा है।