नागर-विमानन महानिदेशालय- डीजीसीए ने अंतरराष्ट्रीय वाणिज्यिक यात्री उड़ान सेवाओं के निलंबन की अवधि 31 मार्च तक बढ़ा दी है। महानिदेशालय के कल जारी परिपत्र में यह जानकारी दी गई है। कोवि़ड-19 महामारी के कारण अंतरराष्ट्रीय उड़ान सेवाएं पिछले वर्ष 23 मार्च से निलंबित कर दी गई थी।
परिपत्र के अनुसार अलग-अलग मामले के आधार पर सक्षम प्राधिकरण अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को चुनिन्दा मार्गों पर अनुमति दे सकता है। कार्गो उड़ानों और डीजीसीए से विशेष रूप से अनुमोदित उड़ानों पर यह प्रतिबंध लागू नहीं होंगे। निलंबन के बीच पिछले वर्ष मई से वन्देभारत मिशन के तहत विशेष अंतरराष्ट्रीय उड़ाने संचालित की गई। जुलाई से चुनिन्दा देशों के लिए आपसी एयर-बबल व्यवस्था के तहत उड़ाने संचालित की जा रही हैं।
भारत ने अमरीका, ब्रिटेन, संयुक्त अरब अमारात, कीनिया, भूटान और फ्रांस सहित कई देशों के साथ एयर-बबल समझौते किये हैं। एयर-बबल समझौते के तहत दो देशों के बीच उनकी एयर-लाइन्स विशेष अंतरराष्ट्रीय उड़ाने संचालित कर सकती हैं।