
कोरोना का नया स्ट्रेन बढ़ने के बाद यूपी में अलर्ट जारी, अब होगी सख्ती | Nation One
ब्रिटेन में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन ने दुनिया भर के लोगों की चिंता बढ़ा दी है। नए प्रकार का ये कोरोना वायरस मुख्य तौर पर दक्षिण पूर्व इंग्लैंड खासतौर पर लंदन और केंट में सामने आया है। इसी के चलते वहां की सरकार को सख्त पाबंदियों के साथ चौथे टियर का लॉकडाउन लगाना पड़ा है, जिसके चलते छुट्टियों के मौसम के लिए तैयारियां कर रहे लाखों लोग निराश हो गए हैं।
यह भी पढ़ें : उत्तराखंड : CM त्रिवेंद्र रावत ने PM मोदी से की मुलाकात, बताया चमोली आपदा का हाल
SARS-COV-2 वायरस के नए संस्करण को VUI-202012/01 या वंश B.1.1.7 कहा गया है। यह पुराने वेरिएंट की तुलना में बहुत अधिक संक्रामक पाया गया है और इसके परिणामस्वरूप पूरे ब्रिटेन में कई मामलों में तेजी से वृद्धि हुई है। नए वेरिएंट के सबसे पुराने सबूत सितंबर में सामने आ गए, लेकिन हाल के हफ्तों में देश में टीकाकरण अभियान लागू होने के बाद मामलों में तेजी देखी गई है।
इंग्लैंड में 60 से अधिक स्थानीय अधिकारियों ने नए संस्करण से संबंधित मामलों की जानकारी दी है। यह निश्चितता के साथ कहना जल्दबाजी होगी कि कोविड का नया स्ट्रेन पुराने संस्करण के कारण होने वाले किसी भी लक्षण से अलग होगा। माना जाता है कि नए स्ट्रेन में अलग-अलग लक्षण नहीं है।
प्राथमिक लक्षण वही रहते हैं जिसमें लगातार खांसी, सीने में दर्द, बुखार, स्वाद और गंध का न आना, दर्द और ठंड लगना शामिल है. उत्तर प्रदेश में कोरोना के नये स्ट्रेन को लेकर आम जनता बिलकुल बेपरवाह दिखाई दे रही है। यहां कोई सावधानी नहीं बरती जा रही है। 95 फीसदी लोग सड़कों पर बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते घूम रहे हैं।
यह भी देखें : कान खोल कर सुन ले Delhi, इस बार 4 लाख नहीं 40 लाख ट्रैक्टर जाएंगे
डॉ राजीव सिंह का कहना है कि लोगों की यह लापरवाही भारी पड़ सकती है और अगले दो हफ्ते इस दृष्टि से बेहद संवेदनशील हैं। हालांकि सरकार इस मामले में अलर्ट हो गई है और कोविड जांच में तेजी लाने के निर्देश दिये गए हैं। सरकार की नजर बाहर से आने वाले कोरोना के संदिग्ध मरीजों पर है।
स्वास्थ्य अधिकारियों से कंटेनमेंट जोन रहे क्षेत्रों की निगरानी को कहा गया है।महाराष्ट्र, केरल, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, पंजाब, जम्मू व कश्मीर में कोविड 19 के बढ़ते हुए मामलों को लेकर प्रदेश भर में प्रशासन व स्वास्थ्य अधिकारियों की बैठकें हो रही हैं। चूंकि इन राज्यो की सीधी कनेक्टिविटी लखनऊ से है इसलिए RRT टीमो के द्वारा की जा रही ट्रेसिंग और टेस्टिंग के कार्य में और तेज़ी लाने को कहा गया है।