देहरादून ISBT से सेना का जवान संदिग्ध परिस्थितियों में लापता, तलाश जारी | Nation One
उत्तराखंड से एक बुरी खबर आ रही है कि जम्मू कश्मीर से छुट्टी पर वापस लौटे गढ़वाल राइफल का जवान देहरादून में संदिग्ध हालतों में लापता हो गए हैं। बताया जा रहा है कि आखिरी बार फौजी से परिजनों ने आईएसबीटी पर संपर्क हुआ था, जिसके बाद परिजनों से संपर्क नहीं हो पाया। परिजनों ने आईएसबीटी पुलिस चौकी में फौजी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसके बाद से तलाश जारी है।
यह भी पढ़ें : ग्रामीण इलाकों की समस्याओं व चुनौतियों से निपटने के लिए सरकार प्रतिबद्ध : CM सोरेन
जानकारी के अनुसार मूल रुप से पौड़ी गढ़वाल के रहने वाले 24 वर्षीय भजन सिंह गढ़वाल राइफल के जवान है, और जम्मू-कश्मीर के रजोरी में तैनात है। जम्मू-कश्मीर से छुट्टी लेकर वह 3 फरवरी को घर आ रहे थे, और 7 फरवरी को देहरादून आईएसबीटी पहुंचकर परिवारजनों से संपर्क किया, परंतु इसके बाद फौजी भजन सिंह से संपर्क नहीं हो पाया और ना ही इसके बाद कुछ पता चल पाया।
फौजी भजन सिंह से संपर्क ना हो पाने पर परिजनों की चिंता बढ़ गई, और परिजनों ने आईएसबीटी पुलिस चौकी में फौजी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है। जबसे भजन सिंह गायब हुए हैं तभी से उनके परिवार के सदस्य उनको लेकर चिंतित हैं साथ ही उनके जल्द से मिलने की आशा कर रहे हैं। साथ ही कई लोग भी सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखकर भजन सिंह की गुमशुदगी के बारे मैं लोगों को अवगत करा रहे हैं और एक पत्र शेयर कर रहे हैं जिसमें भजन से की तस्वीर व उनका हुलिया बताया गया है।
यह भी देखें : उत्तराखंड में बदलेगा मौसम का मिजाज, अगले 3-4 दिन बारिश और बर्फबारी की संभावना
बता दें कि जवान भजन सिंह के चाचा दिनेश सिंह ने उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट देहरादून में दर्ज कराई है। संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुए फौजी भजन सिंह के परिजनों ने राज्य मंत्री धन सिंह रावत से मदद की गुहार लगाई और उनको अपनी आप बीती सुनाई।
राज्य मंत्री धन सिंह रावत ने पुलिस को फोन कर भजन सिंह की तलाश करने के निर्देश दे दिए है। जिसके बाद से पुलिस ने भजन सिंह की तलाश तेज कर आईएसबीटी के अन्दर व आस पास के सीसीटीवी कैमरो को खंगालने शुरू कर दिये है। और मामले की गहराई से जाँच पड़ताल की जा रही है।