कोविड से स्वस्थ होने के दर बढकर 97.3 प्रतिशत | Nation One
देश ने केवल एक महीने में 1 करोड से अधिक लोगों का कोविड टीकाकरण करके रिकार्ड बनाया है। पिछले 24 घंटों में 6 लाख 58 हजार से अधिक लोगों को टीका लगाया गया।
देश में कोविड से स्वस्थ होने की दर 97.3 प्रतिशत हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि इस दौरान 10 हजार 896 लोग कोविड से स्वस्थ हुए हैं। इन्हें मिलाकर अब तक 1 करोड़ 6 लाख 67 हजार से अधिक लोग इस संक्रमण से ठीक हो चुके हैं। पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 13 हजार 193 नए मामले सामने आए हैं।
देश में सक्रिय मामलों की संख्या में लगातार कमी आ रही है। अब केवल 1.27 प्रतिशत मरीजों का इलाज चल रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि पिछले 24 घंटों में 97 मौतें होने के साथ ही इस संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 1 लाख 56 हजार 111 हो गई है।