नुक्कड़ नाटक दिखाकर जन-जन तक सड़क सुरक्षा के नियमो को पहुंचाने की कोशिश : माला बाजपेई | Nation One

नुक्कड़ नाटक दिखा जन-जन तक सड़क सुरक्षा के नियमो को पहुचाने की कोशिश

सुल्तानपुर : राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह में लोगो तक सड़क सुरक्षा के नियमों को पहुचाने के लिए परिवाहन महकमा निरन्तर प्रयासरत है। आज सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी माला बाजपेई की अगुवाई में यूनिटी फाउंडेशन सुल्तानपुर ने बस स्टैंड पर लोगो को जागरूक करने के लिए नुक्कड़ नाटक किया।

सड़क सुरक्षा नियमो का पालन करके गाड़ी चलाने पर जीवन की सुरक्षा कैसे है और सड़क सुरक्षा के नियमो का पालन ना कर गाड़ी चलाने पर नुकसान कितना है। इस नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बताया गया। लगातार एआरटीओ माला बाजपेई सड़क सुरक्षा नियमो को लोगो तक पहुचाने के लिए खुद रोड पर उतर पम्पलेट बाट रही है।

आज इस नुक्कड़ नाटक के बाद आने जाने वाले मोटरसाइकिल सवार को रोक कर उन्हें फूल देकर सड़क सुरक्षा के नियमो का पालन करके गाड़ी चलाने की अपील की। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के शुरुआत से ही ARTO माला बाजपेई सड़क पर उतर गई है।

क्या सरकारी कर्मचारी और क्या आम जन नागरिक सभी को सड़क सुरक्षा के नियमो में बिना हेलमेट के 2 पहिया न चलाना,शराब पी के वाहन ना चलाना, 4 पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट जरूर लगाना,नशे के हालात में 4 पहिया वाहन ना चलाना आदि नियमो की शपथ दिला रही है।

आम जन मानस में एआरटीओ माला बाजपेई के इस कार्य की चर्चा जोरों पर है। मौके पर सीओ सिटी सतीश चंद्र शुक्ला, डॉ० चारु द्विवेदी, टी एस आई प्रवीण सिंह सहित परिवहन महकमे व पुलिस महकमे के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।