देश में कोविड से स्वस्थ होने की दर 97.32 प्रतिशत | Nation One

देश में कोविड से स्वnस्थउ होने की दर 97.32 प्रतिशत

देश में कोविड से स्‍वस्‍थ होने वालों की दर 97.32 प्रतिशत है। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने बताया है कि पिछले 24 घंटों में 11 हजार 987 लोग कोविड से ठीक हुए। अब तक 1 करोड 6 लाख 56 हजार 845 लोग संक्रमण से स्‍वस्‍थ हो चुके हैं।

कल मिले 12 हजार 881 नये मामलों को मिलाकर अब तक देश में कोविड के मामले 1 करोड 9 लाख 50  हजार 201 हो गए हैं। मंत्रालय ने कहा कि पिछले 24 घंटों में कोविड से 101 लोगों की मौत हुई। अब तक 94 लाख 22 हजार 228 लोगों को कोविड का टीका लगाया जा चुका है।