डिजिट जनरल इन्शुरन्स का फर्जी बिमा बनाने वालो के खिलाफ FIR दर्ज | Nation One
नई दिल्ली : डिजिट जनरल इंश्योरंस के अधिकारी मनीष कुमार ने फर्जी पालिसी बनाने वालो के खिलाफ दिल्ली के कालका थानें में एफआइआर दर्ज कराई है। एफआइआर में लिखा है कि आरोपी कंपनी के पोर्टल का दुरूप्रयोग कर आरसी नंबर पर पालिसी खरीद कर उसमें दूसरे वाहन का नंबर डाल देते थे और बाद में ग्राहक को बेच देते।
वहीं कुछ लोगों द्वारा खुद पालिसी को एडिट किया जा रहा है ताकि वो चालान देने से बच सकें। इससे ना सिर्फ कंपनी को नुकसान हो रहा है बल्कि शासन प्रशासन को भी जीएसटी में नुकसान हो रहा है। पुलिस ने भारतीय दंड सहिंता धारा 420, 468, 471, 120 बी के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।