2 मार्च को प्रधानमंत्री मोदी मैरीटाइम इंडिया समिट-2021 का करेंगे उद्घाटन | Nation One

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 मार्च को मैरीटाइम इंडिया समिट-2021 का उद्घाटन करेंगे। नई दिल्ली में संवादाताओं से बातचीत करते हुए जहाजरानी और जलमार्ग मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा है कि इस कार्यक्रम में लगभग 20 हजार प्रतिनिधि के अलावा 24 सहभागी देश शामिल होंगे।

उन्‍होंने कहा कि चार सौ से अधिक परियोजनाओं का इस समिट में प्रदर्शन किया जायेगा। यह आयोजन 2 से 4 मार्च तक आयोजित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि समुद्री शिखर सम्मेलन में अंतरराष्ट्रीय सहयोग के लिए एक शक्तिशाली मंच प्रदान करने के साथ ही ज्ञान और अवसरों के पारस्परिक आदान-प्रदान के लिए सहभागी देश एक साथ आ रहे हैं।

इस कार्यक्रम का आयोजन जहाजरानी और जलमार्ग मंत्रालय द्वारा संयुक्त रूप से फिक्की के साथ किया जा रहा है। कई देशों के जहाजरानी और परिवहन मंत्री तथा विशेषज्ञ वीडियो कांफ्रेंस के माध्‍यम से इस समिट में भाग लेंगे।