राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह में निरन्तर जारी है जागरूकता का अभियान : ARTO प्रशासन माला बाजपेई | Nation One
सुल्तानपुर : राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के शुरुआत से ही एआरटीओ माला बाजपेई जागरूकता अभियान चला रही है। सरकारी महकमा हो या आमजनमानस सभी को खुद सड़क सुरक्षा के नियमो को बताते हुए शपथ भी दिलवा रही है।
आज नगर के अन्य-अन्य स्थानों पर ट्रक व बस ड्राइवरों में जागरूकता अभियान के तहत नियमो को समझाया गया। नगर के पयागीपुर व इलाहाबाद रोड पर एआरटीओ माला बाजपेई ने ट्रक व बस ड्राइवरों को नशे की हालत में गाड़ी ना चलाने किसी भी दशा में तय स्पीड के ऊपर गाड़ी ना चलाने अन्य नियमो को बताते हुए उन सभी को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई।
ARTO प्रशासन माला बाजपेई की इस सक्रियता को देख आम जनमानस में बन रहा है चर्चा का विषय,आते जाते राहगीरों ने दबी जुबान में कहा, ऐसे ही अधिकारी रहे तो नियम विरुद्ध कोई नही करेगा काम, सड़क सुरक्षा नियमो को जिस तरह जा रहा है बताया,बाते पूरी आ रही है समझ।