नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति से प्रतिभाएं खोजने में मदद मिलेगी : शिक्षा मंत्री | Nation One
शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा है कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति से प्रतिभाएं खोजने में मदद मिलेगी और इससे पाठ्यक्रम का स्तर बेहतर होगा। उन्होंने कहा कि इससे देश में अनुसंधान और नवाचार को बढ़ावा देकर नए पेटेंट भी तैयार किए जा सकेंगे।
आज कला उत्सव-2020 के समापन समारोह को वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से संबोधित करते हुए शिक्षा मंत्री निशंक ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति शिक्षा के माध्यम से कला और संस्कृति के संवर्धन को प्रोत्साहित करती है। उन्होंने कहा कि कला उत्सव ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति के सुझावों पर अमल किया है।
कला उत्सव के महत्व की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि इससे छात्रों को कला के विभिन्न क्षेत्रों के लिए एक नया मंच उपलब्ध होता है और उनकी कल्पनाओं को नए पंख मिलते हैं।
उन्होंने कला उत्सव में स्वदेशी खिलौनों और खेलों को शामिल करने की सराहना करते हुए कहा कि इससे वोकल फॉर लोकल को प्रोत्साहन मिलेगा और देश के खिलौना उत्पादन क्षेत्र को बढ़ावा मिलेगा।