10 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ महिला गिरफ्तार, न्यायिक रिमांड पर भेजा गया | Nation One
जांजगीर चांपा जिले के अंतर्गत आने वाले थाना डभरा क्षेत्र में लगातार कच्ची महुआ शराब की बिक्री की सूचना मिल रही थी। जिस पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस के उच्च अधिकारियों से निर्देश पर डभरा पुलिस द्वारा टीम गठित कर छापेमारी की गई। कार्यवाही आज मुखबिर की सूचना पर ग्राम झनकपुर में महिला के द्वारा अवैध महुआ शराब बिक्री की सूचना पर ग्राम झनकपुर पहुँच कर रेड कार्यवाही किया गया।
जिसमें महिला आरोपी दुलेश्वरी जायसवाल पति छल कुमार जायसवाल उम 46 साल निवासी झनकपुर थाना डभरा जिला जांजगीर चांपा के घर के पीछे खलिहान से महिला आरोपी के कब्जे से एक सफेद रंग का 05 लीटर क्षमता वाली प्लास्टिक जरिकेन में 05 लीटर एवं एक स्लेटि रंग का 05 लीटर क्षमता वाली प्लास्टिक जरिकेन में 05 लीटर महुआ शराब कुल जुमला 10 लीटर हाथ भट्टी से बना कच्ची महुआ शराब को जप्त किया गया।
आरोपिन का कृत्य अपराध धारा 34 ( 2 ) आबकारी एक्ट का पाये जाने से विधिवत गिरफ्तारी कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
रिपोर्ट : दीपक यादव, जिला जांजगीर चाँपा छत्तीसगढ़